नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अफ्रीका ने की टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

SA Squad for Test Series vs IND: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज खेलने की तैयारी में जुटी है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया वतन वापसी करेगी और यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से दो...
03:47 PM Oct 27, 2025 IST | Surya Soni
SA Squad for Test Series vs IND: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज खेलने की तैयारी में जुटी है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया वतन वापसी करेगी और यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से दो...

SA Squad for Test Series vs IND: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज खेलने की तैयारी में जुटी है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया वतन वापसी करेगी और यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। इस सीरीज में अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी हुई है। टेम्बा बावुमा चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे।

डेविड बेडिंघम को नहीं मिली जगह

इस सीरीज में अफ्रीका की टीम में कुछ ज्यादा बदलाव नज़र नहीं आए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान टेम्बा बावुमा चोट के कारण नहीं खेले थे। ऐसे में उनकी वापसी होने के साथ डेविड बेडिंघम को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। अफ्रीका की टीम में डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और बावुमा जैसे बल्लेबाज़ शामिल किये गए हैं। जबकि गेंदबाज़ी का दारोमदार साइमन हार्मर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी और कगिसो रबाडा के पास रहेगा।

साउथ अफ्रीका का स्क्वाड:

टेम्बा बावुमा (c), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, ज़ुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन.

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच- 14 नवंबर से 18 नवंबर, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)
दूसरा टेस्ट मैच- 22 नवंबर से 26 नवंबर, बरसापारा क्रिकेट (गुवाहाटी)

ये भी पढ़ें:

भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मुकाबला, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव टेलीकास्ट की पूरी जानकारी

पर्थ वनडे में टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

Tags :
Cricket News in HindiIND VS SAIND vs SA Test seriesIndia vs South AfricaIndia vs South Africa Test Serieslatest cricket newsSA vs INDSouth Africa TeamSouth Africa tour IndiaTemba Bavumaटेम्बा बावुमाभारत बनाम साउथ अफ्रीकासाउथ अफ्रीका टीम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article