KKR vs RR: राजस्थान के सामने केकेआर की टीम, जानें प्लेइंग 11 से लेकर स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी
KKR vs RR: आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम आज एक जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिहाज से यह मुकाबला बेहद ख़ास रहने वाला हैं। कोलकाता और राजस्थान के बीच होने वाले मैच में सबसे बड़ी भूमिका जो निभाने जा रहा है वो टॉस है। ईडन गार्डन में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का विकल्प ज्यादा चुनना पसंद करता हैं। चलिए जानते हैं इस मैच को लेकर तमाम ख़ास जानकारी....
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2025 का 53वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान के बीच 04 मई को खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला रविवार को शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 3 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
केकेआर को मिलेगा होम ग्राउंड का फायदा!
कोलकाता के ईडन गार्डन्स का मैदान केकेआर का होम ग्राउंड है और उसका यहां पर दबदबा रहा है। केकेआर ने अभी तक कुल 93 मुकाबले जीते हैं, जिसमें से 53 में जीत दर्ज की है और 40 में टीम को हार मिली है। यहां पर टीम का हाईएस्ट स्कोर 261 रन रहा है। वहीं, सबसे कम स्कोर 108 रन रहा है। आज होने वाले इस मैच में राजस्थान के खिलाफ केकेआर का पलड़ा भारी रहेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
केकेआर: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोईन अली, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया