• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

आरसीबी को बड़ा झटका, आईपीएल के बाकी मैच नहीं खेलेंगे जोश हेज़लवुड!

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाज़ी इकाई कमजोर नज़र आ रही है, जिसका असर टीम के प्लेऑफ़ की संभावनाओं पर पड़ सकता है।
featured-img

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते आईपीएल को स्थगित करना पड़ा था। लेकिन अब सीज़फायर की घोषणा के बाद हालात सामान्य हो चुके हैं। इसी तनाव के कारण आईपीएल 2025 को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था। अब ख़बर टूर्नामेंट के शेष मुकाबले 17 मई से खेले जाएंगे। लेकिन इस दौरान ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी अपने देश वापस लौट गए हैं।

जोश हेज़लवुड नहीं खेलेंगे आईपीएल!

आईपीएल के स्थगित होने के बाद सभी टीमों के विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए थे और अब कलड ही ये खिलाड़ी आईपीएल के लिए वापस भारत लौटने की तैयारी में है। बता दें अगले इस सप्ताह से आईपीएल दोबारा शुरू होने जा रहा है। इस बीच, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को भी तगड़ा झटका लग सकता है क्योंकि उसके तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का उपलब्ध होना मुश्किल है। हेज़लवुड ने कंधे की चोट का हवाला देते हुए शेष आईपीएल मैचों से बाहर होने का निर्णय लिया है।

प्लेऑफ से पहले बड़ा झटका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की गेंदबाज़ी इकाई कमजोर नज़र आ रही है, जिसका असर टीम के प्लेऑफ़ की संभावनाओं पर पड़ सकता है। कंधे की चोट के कारण हेजलवुड चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ तीन मई को खेले गए मैच में नहीं खेल सके थे। उनके लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलने पर भी संशय था, लेकिन इससे पहले ही टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज