ICC वनडे रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, बाबर आज़म को पछाड़ रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर पहुंचे
ICC ODI Rankings: टीम इंडिया के खिलाड़ियों का आईसीसी रैंकिंग में जलवा देखने को मिल रहा हैं। आईसीसी ने बुधवार को अपनी ताज़ा रैंकिंग जारी की। इसमें टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को एक पायदान का फायदा पहुंचा हैं। बता दें बाबर आजम के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते रोहित को फायदा हुआ है। रोहित शर्मा अब वनडे में बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे पायदान पर आ गए हैं।
वनडे में टॉप-10 में 4 भारतीय बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिला हैं। रोहित शर्मा इस समय वनडे में बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे पायदान मौजूद हैं। उनके अलावा तीन अन्य बल्लेबाज़ टॉप-10 में शामिल हैं। वनडे प्रारूप में शुभमन गिल 784 अंको के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं। कोहली 736 रेटिंग अंको के साथ चौथे और अय्यर 704 अंको के साथ चौथे पायदान पर हैं। इस तरह देखा जाए तो भारतीय बल्लेबाज़ों का वनडे में काफी दमखम दिखाई दे रहा हैं।
टी-20 रैंकिग में अभिषेक और तिलक का जलवा
टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों ने कुछ समय पहले टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उसके बाद युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आईसीसी रैंकिंग में जोरदार छलांग लगाई हैं। अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। जबकि टी-20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग में तिलक वर्मा 804 रेटिंग अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचे हैं।
आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग टॉप-10
1. शुभमन गिल – भारत – 784 अंक
2. रोहित शर्मा – भारत – 756 अंक
3. बाबर आज़म – पाकिस्तान – 751 अंक
4. विराट कोहली – भारत – 736 अंक
5. डैरिल मिशेल – न्यूज़ीलैंड – 720 अंक
6. चरिथ असलंका – श्रीलंका – 719 अंक
7. हैरी टेक्टर – आयरलैंड – 708 अंक
8. श्रेयस अय्यर – भारत – 704 अंक
9. इब्राहिम जादरान – अफगानिस्तान – 676 अंक
10. कुसल मेंडिस – श्रीलंका – 669 अंक
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी
जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
.