रोहित शर्मा से क्यों छिनी गई कप्तानी..? देखें कैसा रहा वनडे फॉर्मेट में बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड
Rohit Sharma Record: भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन खेल प्रदर्शन दिखाया है। टी-20 क्रिकेट विश्वकप में जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma Record) और विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा की थी। अब ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही खेल रहे हैं। लेकिन अब बीसीसीआई ने भारत की वनडे टीम में बड़ा बदलाव किया हैं। रोहित शर्मा के स्थान पर शुभमन गिल को वनडे का कप्तान बनाया गया है। सोशल मीडिया पर बीसीसीआई के इस फैसले को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं।
रोहित शर्मा से क्यों छिनी गई कप्तानी..?
रोहित शर्मा को अचानक वनडे के कप्तान पद से हटा दिया गया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी अचंभित हुए। सभी के जेहन में एक सवाल हैं कि आखिर रोहित शर्मा से क्यों छिनी गई कप्तानी..? इसको लेकर माना जा रहा हैं कि बीसीसीआई की चयन समिति ने वनडे विश्वकप 2027 को ध्यान में रखते हुए ये बड़ा फैसला लिया हैं। चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने शनिवार को टीम के चयन के बाद कहा कि ''तीन अलग अलग कप्तान रखना असंभव है क्योंकि इससे रणनीति बनाने में दिक्कत होती है।''
वनडे में बतौर कप्तान रोहित का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 56 मैच खेले और 42 में जीत दर्ज कर बड़ा रिकॉर्ड बनाया। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 11 साल बाद आईसीसी का बड़ा खिताब अपने नाम किया। चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत के बाद टीम इंडिया ने वनडे विश्वकप में फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि रोहित शर्मा को वनडे विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार का मलाल हमेशा रहेगा।
कप्तान के रूप में सर्वाधिक जीत प्रतिशत
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में कप्तान के रूप में जीत का एक आयाम स्थापित किया था। रोहित शर्मा के जीत के औसत का आंकड़ा 72.5 प्रतिशत रहा। यह अब तक के वनडे कप्तानों के रूप में सबसे अधिक हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग (67.5 प्रतिशत) का स्थान आता हैं। बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाज़ी में खूब दम दिखाया। उन्होंने इस दौरान 55 पारियों में 2500 से ज्यादा रन बनाए।
भारत की 15 सदस्यीय वनडे टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब
टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी
.