ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर
Rohit Sharma ODI Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा हैं। इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल संभालते नज़र आएंगे। जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma ODI Records) बतौर बल्लेबाज़ टीम में शामिल होंगे। काफी समय बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए खेलते नज़र आएंगे। इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका होगा। चलिए एक नज़र डालते हैं रोहित के रिकार्ड्स पर...
रोहित शर्मा सिर्फ एक शतक दूर...
टीम इंडिया के लिए पीछे दो दशक से रोहित शर्मा प्रमुख खिलाड़ी की भूमिका में नज़र आए हैं। हालांकि उन्होंने टेस्ट और टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं। अब वो सिर्फ वनडे क्रिकेट में भी खेल रहे हैं। रोहित शर्मा ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 499 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 42.18 के औसत से 19700 रन निकले हैं। इसमें 49 शतक और 108 अर्धशतक शामिल हैं। अब वो 50 शतक के आंकड़े से सिर्फ एक शतक दूर हैं।
सचिन-विराट के एलीट क्लब में होंगे शामिल
बता दें भारत के लिए क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में आज भी सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर काबिज हैं। सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे 100 शतक जड़े हैं। उनके बाद इस सूची में सिर्फ एक नाम आस-पास नज़र आता हैं वो विराट कोहली का हैं। विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक 82 शतक जड़े हैं। अब 50 शतक लगाने वाले रोहित शर्मा तीसरे बल्लेबाज़ बन सकते हैं। रोहित ने अब तक 49 शतक लगाए हैं।
रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार रिकॉर्ड
भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन वनडे मैच खेलेगी। इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ों को टीम को काफी फायदा मिलेगा। अगर रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो वो काफी बेहतरीन नज़र आता हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 46 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2407 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं।
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, एक साथ दो बड़े खिलाड़ी हुए बाहर
रोहित शर्मा से क्यों छिनी गई कप्तानी..? देखें कैसा रहा वनडे में बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड
.