• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किया ये बड़ा कारनामा

Rohit Sharma Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा हैं। इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही। टीम के कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली एक...
featured-img

Rohit Sharma Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा हैं। इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही। टीम के कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma Records) ने बड़ा कारनामा कर दिखाया। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक हज़ार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बड़ा कारनामा

रोहित शर्मा पिछले काफी समय से टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज़ की भूमिका में रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं। खासकर उनका बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब रन बरसाता हैं। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उन्होंने 21वीं पारी में अपने 1000 रनों के आंकड़े को पार कर लिया। इस दौरान उनके बल्ले चार शतक और दो अर्धशतक भी निकले हैं।

एक और बड़ा मुकाम करेंगे हासिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा के निशाने पर एक और बड़ा रिकॉर्ड रहेगा। पहले मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में अच्छी शुरुआत की हैं। रोहित शर्मा ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 501 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 42 के औसत से 19740 रन निकले हैं। इसमें 49 शतक और 108 अर्धशतक शामिल हैं। अब वो 50 शतक के आंकड़े से सिर्फ एक शतक दूर हैं।

एडिलेड में दूसरा मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। पहले वनडे में हारने के बाद टीम इंडिया पर इस मैच में दबाव रहेगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने का प्रयास करेगी। एडिलेड में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें:

भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मुकाबला, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव टेलीकास्ट की पूरी जानकारी

पर्थ वनडे में टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज