• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बेंगलुरु को आज मिलेगी सनराइजर्स से टक्कर, जानें किसका पलड़ा रहेगा भारी..?

बता दें आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली आईपीएल 2025 में जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं।
featured-img

RCB vs SRH: आईपीएल 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच है। आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आरसीबी की टीम का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी 12 मैचों में 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। लखनऊ में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम दोनों टीमों के बीच यह मैच खेला जाना है।

दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जब भी मुकाबला होता है तो एक जोरदार टक्कर देखने को मिलती है। अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 24 मैचों में से आरसीबी ने 11 जीते हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 जीते हैं।

जबरदस्त फॉर्म में विराट कोहली

बता दें आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली आईपीएल 2025 में जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने अब तक 11 पारियों में 63.1 की औसत और 144 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक निकले हैं और वह इस सीज़न सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं।

टॉप-2 में जगह बनाने के लिए उतरेगी मैदान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 12 मैच से 17 अंक हैं और टीम पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटा चुकी है। अगर लखनऊ में SRH के ख़िलाफ़ जीत मिलती है तो टॉप-2 में जगह पक्की हो जाएगी, जिससे RCB को फाइनल में पहुंचने के दो चांस मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज