आरसीबी और हैदराबाद के बीच टक्कर आज, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी
RCB vs SRH: आईपीएल के 65 वें मैच में आज रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मैच लखनऊ के इकाना किक्रेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। अगर बेंगलुरु इस मैच को जीतने में कामयाब रही तो फिर टॉप-2 का टिकट पक्का हो जाएगा। इससे आरसीबी को फाइनल में पहुंचने के 2 मौके मिल सकते हैं।
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग:
आईपीएल 2025 के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइडर्स हैदराबाद से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शुक्रवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एन्गिडी।
सनराइडर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.