नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबले पर बारिश का साया!, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना हैं।
03:36 PM May 16, 2025 IST | Surya Soni
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना हैं।

RCB vs KKR: आईपीएल 2025 के बाकी बचे लीग स्टेज के मुकाबलों की शुरुआत 17 मई से होने जा रही हैं। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने-सामने होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना हैं। मैच से एक दिन पहले बेंगलुरु में जमकर बारिश हुई थी। ऐसे में क्रिकेट फैंस को चिंता हो रही हैं कि मैच वाले दिन यानी 17 मई को कैसा मौसम रहेगा।

मुकाबले पर बारिश का साया!

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में बारिश की खलल देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के के मुताबिक शनिवार को बेंगलुरु में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहेगा। बारिश की 84 प्रतिशत संभावना जताई गई है। पिछले दो-तीन दिन से मौसम में बारिश की संभावना काफी नज़र आ रही हैं।

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यह मैदान अपनी छोटी बाउंड्री के कारण हाई स्कोरिंग मैदान के रूप में जाना जाता है। ऐसे में किसी भी टीम के गेंदबाज के लिए यहां किफायती प्रदर्शन करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने 92 मैच खेले हैं, जिसमें 45 में उसे जीत और 46 मुकाबलों में हार मिली है।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Ipl 2025RCB vs KKRRCB vs KKR MatchRCB vs KKR NEWS

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article