नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आरसीबी की घर में केकेआर से होगी टक्कर, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

RCB Vs KKR: आईपीएल में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। केकेआर के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। उन्‍हें अपने दोनों ही मैच जीतने हैं, साथ ही अन्‍य टीमों के परिणाम पर नज़र बना...
05:22 PM May 16, 2025 IST | Surya Soni
RCB Vs KKR: आईपीएल में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। केकेआर के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। उन्‍हें अपने दोनों ही मैच जीतने हैं, साथ ही अन्‍य टीमों के परिणाम पर नज़र बना...

RCB Vs KKR: आईपीएल में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। केकेआर के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। उन्‍हें अपने दोनों ही मैच जीतने हैं, साथ ही अन्‍य टीमों के परिणाम पर नज़र बना के रखनी पड़ेगी है। वहीं बेंगलुरु की टीम सिर्फ एक मैच में जीत के साथ प्लेऑफ का टिकट कटवा लेगी। आरसीबी ने 11 में से 8 मैच जीत कर शानदार प्रदर्शन दिखाया है।

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग:

आईपीएल 2025 का 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच 17 मई को खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शनिवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल।

कोलकाता नाइटराइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Bengalurukolkata knight ridersM Chinnaswamy stadiumRCB vs KKRRCB vs KKR LiveRCB vs KKR Live StreamingRCB vs KKR Playing 11royal challengers bengaluru

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article