आरसीबी के लिए आई अच्छी खबर, कप्तान रजत पाटीदार की चोट पूरी तरह हुई ठीक
RCB vs KKR: आईपीएल को भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ते तनाव चलते स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद अब स्थिति सामान्य होने के बाद एक बार फिर आईपीएल का जलवा देखने को मिलेगा। इसके बाद अब सभी खिलाड़ी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। अब आईपीएल में काफी निर्णायक मैच खेले जाएंगे। एक हार से किसी भी टीम का प्लेऑफ में जाना मुश्किल हो सकता हैं। लेकिन इस दौरान आरसीबी के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं।
रजत पाटीदार की चोट पूरी तरह हुई ठीक
आरसीबी के आखिरी मैच में चेन्नई के खिलाफ कप्तान रजत पाटीदार को उंगली में चोट लगी थी वह अब लगभग पूरी तरह से फिट हो गए हैं और केकेआर के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए दिख सकते हैं। अगर आईपीएल स्थगित नहीं होता तो फिर आरसीबी के कप्तान को 2-3 मैचों के लिए बाहर बैठना पड़ सकता था।
आरसीबी का इस साल शानदार प्रदर्शन
आरसीबी की टीम की कमान आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार संभाल रहे हैं, उनकी कप्तानी में आरसीबी ने अब तक 11 मुकाबले खेल लिए हैं और उसमें से उन्होंने 8 मैचों को अपने नाम किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पाटीदार 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जिसमें उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास भी शुरू कर दिया है।
17 मई को आरसीबी की केकेआर से भिड़ंत
आईपीएल 2025 सीजन के बाकी बचे मैचों का आगाज 17 मई से होगा जिसमें इस सीजन का 58वां लीग मुकाबला अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.