• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बिग बैश लीग में खेलेंगे आर अश्विन!, सिडनी थंडर की टीम में होंगे शामिल..?

Ravichandran Ashwin News: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दुनिया के बल्लेबाज़ों को अपनी अंगुलियों पर नचाने वाले स्पिनर आर अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली बिग बैश लीग में...
featured-img

Ravichandran Ashwin News: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दुनिया के बल्लेबाज़ों को अपनी अंगुलियों पर नचाने वाले स्पिनर आर अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली बिग बैश लीग में खेलते नज़र आएंगे। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बिग बैश लीग में अश्विन सिडनी थंडर की टीम में शामिल किया जा सकते हैं।

सिडनी थंडर की टीम में होंगे शामिल..?

टी-20 में स्पिनर्स कि भूमिका काफी अहम मानी जाती हैं। ऐसे में अश्विन जैसे दिग्गज स्पिनर का जब साथ मिले तो किसी भी टीम के लिए जीत कि राह आसान हो जाती हैं। अश्विन इस बार बिग बैश में खेलते नज़र आएंगे। पहले खबर आई थी कि अश्विन को लेने के लिए सिडनी थंडर, होबार्ट हरिकेन्स, सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स में जोरदार टक्कर रहेगी। लेकिन अब बताया जा रहा हैं कि सिडनी थंडर की टीम अश्विन को अपने साथ जोड़ने की इच्छुक हैं।

आईपीएल से भी संन्यास ले लिया

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक संन्यास का एलान कर सभी को चकित कर दिया था। उसके बाद उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर दी। लेकिन अब अश्विन बिग बैश लीग में इस सीजन में कमाल दिखाएंगे। अश्विन ने अपने टी-20 करियर में कुल 333 टी-20 में 317 विकेट हासिल किए हैं, जबकि उन्होंने बल्ले से 1233 रनों का योगदान भी दिया है।

डेविड वॉर्नर हैं सिडनी के कप्तान

पिछले सीजन में सिडनी की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। डेविड वार्नर की कप्तानी में सिडनी की टीम खिताब जीतने से वंचित रही थी। फाइनल मैच में मिली हार से सिडनी चैम्पियन बनने से रुक गई। लेकिन इस बार अश्विन अगर टीम में शामिल हुए तो फिर ख़ितान जीतने की प्रबल दावेदार हो जाएगी। अश्विन के आने से थंडर की गेंदबाजी अटैक और भी संतुलित हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:

IND vs PAK: भारत ने फिर चटाई पाकिस्तान को धूल, 6 विकेट से दी पटखनी

एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज