नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका, चोट के कारण टीम से बाहर हुए ये दो बड़े खिलाड़ी

संदीप शर्मा के बाहर होने के बाद अब राजस्थान ने नांद्रे बर्गर को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ लिया है।
09:14 PM May 08, 2025 IST | Surya Soni

Rajasthan Royals: आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। राजस्थान की टीम के कप्तान संजू सैमसन पहले ही चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। अब रॉयल्स की टीम के 2 बड़े खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के सिर्फ 2 मैच बचे हुए हैं।

राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका

आईपीएल 2025 का सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ ख़ास नहीं है। अब टीम को एक और झटका लगा है। राजस्थान के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। बताया गया है कि संदीप की उंगली में गंभीर चोट लगी है, जिस वजह से वह अब आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले टीम के बल्लेबाज़ नितीश राणा भी चोट के कारण बाहर हो गए थे। इसके साथ ही राणा के रिप्लेसमेंट के नाम का भी खुलासा कर दिया गया।

रिप्लेसमेंट के नाम का हुआ एलान

संदीप शर्मा के बाहर होने के बाद अब राजस्थान ने नांद्रे बर्गर को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ लिया है। राजस्थान ने इस सीजन उन्हें 3.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। नांद्रे बर्गर बाएं हाथ के साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा बल्लेबाज नीतीश राणा भी चोटिल हो गए हैं। उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के एक और खिलाड़ी लुआन ड्री प्रिटोरियस को टीम में शामिल किया गया है। उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा गया है।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Nandre BurgerRajasthan Royalssandeep sharmaSandeep Sharma IPL 2025Sandeep Sharma outSandeep Sharma Replacement

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article