युजवेंद्र चहल की फिटनेस को लेकर असमंजस, मुंबई के खिलाफ खेलना मुश्किल!
Yuzvendra Chahal News: आईपीएल 2025 में सोमवार यानी आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच बड़ा ही अहम मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में जीतने वाली टीम टॉप-2 में जगह बना सकती है। दोनों ही टीमों का यह ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच होगा। इस मैच में पंजाब के स्टार गेंदबाज के खेलने पर सस्पेंस बरकरार है। जी हां, टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल इस मैच मुकाबले से पहले चोटिल हो गए हैं।
मुंबई के खिलाफ खेलना मुश्किल!
बता दें पंजाब किंग्स की टीम सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मुकाबला खेलने उतरेगी। हालांकि पंजाब किंग्स के फैंस इस खबर के बाद चहल की वापसी को लेकर उम्मीद लगाए हुए है, लेकिन फिलहाल उनके खेलने की संभावना कम ही है। चहल की गैरमौजूदगी पंजाब किंग्स के लिए एक बड़ा झटका हो सकती है, क्योंकि प्लेऑफ की जंग में टीम को अपने अनुभवी गेंदबाज की जरूरत होगी।
चहल का रिकॉर्ड जयपुर में शानदार रिकॉर्ड
इस सीजन में पंजाब के लिए मैच जिताऊ खिलाड़ी की भूमिका निभाने वाले यूजी चहल का रिकॉर्ड जयपुर में बेहद शानदार हैं। चहल जयपुर में टी-20 क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस मैदान पर शानदार गेंदबाज़ी के दम पर चहल ने 22 विकेट अपने नाम किये हैं। अगर वो आज के मैच में नहीं खेलते हैं तो टीम के लिए बड़ा झटका होगा।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया