• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पाकिस्तान ने एशिया कप की टीम का किया एलान, बाबर-रिज़वान को किया टीम से बाहर

पीसीबी ने बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को अगले महीने होने वाले एशिया कप की टीम से बाहर कर दिया है।
featured-img

Asia Cup 2025: अगले महीने से एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है। इसको लेकर पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा कर दी। इसमें चौंकाने वाली बात यह रही कि पीसीबी ने बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को अगले महीने होने वाले एशिया कप की टीम से बाहर कर दिया है। जबकि युवा बल्लेबाज़ सलमान अली आगा को टीम की कमान सौंपी गई है।

Asia Cup 2025

बाबर-रिज़वान को किया टीम से बाहर

पिछले काफी समय से बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। इससे युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल पा रही थी। हाल ही में ख़राब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान को कई बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इसको देखते हुए अब पीसीबी ने बड़ा फैसला लेते हुए बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को अगले महीने होने वाले एशिया कप की टीम से बाहर कर दिया है।

टी-20 करियर पर खड़े हो गए सवाल

बता दें बाबर आज़म और रिज़वान एक समय पाकिस्तान की टीम की सबसे मजबूत कड़ी साबित हो रहे थे। लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। बाबर-रिज़वान की जोड़ी ने आखिरी बार पाकिस्तान के लिए टी-20 मुकाबला पिछले साल दिसंबर में अफ्रीका के खिलाफ खेला था। ऐसे में अब दोनों ही खिलाड़ियों के टी-20 क्रिकेट के भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, साइम अय्यूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकीम

ये भी पढ़ें:

एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी

जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज