• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने पर पाकिस्तान बौखलाया, आईसीसी में दर्ज कराई शिकायत

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इस मैच को बायकॉट करने के लिए आवाज़ उठ रही थी। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने...
featured-img

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इस मैच को बायकॉट करने के लिए आवाज़ उठ रही थी। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच तो खेला लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। मैच में जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान खिलाड़ियों को अनदेखा करते हुए हाथ नहीं मिलाया।

हाथ न मिलाने पर पाकिस्तान बौखलाया

बता दें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह बौखला चुका है। पीसीबी द्वारा पहले जारी एक बयान में कहा गया, "टीम मैनेजर नवीद चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के व्यवहार पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। इसे खेल भावना के अनुरूप नहीं और खेल भावना के विरुद्ध माना गया। विरोध स्वरूप हमने अपने कप्तान को मैच के बाद के सेरेमनी में नहीं भेजा। PCB ने सोमवार को मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से तुरंत हटाने की मांग की।

पीसीबी ने की मैच रेफरी को हटाने की मांग

भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने को पीसीबी आईसीसी आचार संहिता के खिलाफ बता रही है। पीसीबी ने इसको लेकर आईसीसी में शिकायत भी दर्ज कराई है। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने एक्स पर कहा, "पीसीबी ने मैच रेफरी द्वारा आईसीसी आचार संहिता और एमसीसी के क्रिकेट भावना से जुड़े नियमों के उल्लंघन के संबंध में आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है।

कुछ चीजें खेल भावना से परे- सूर्यकुमार यादव

मैच के ठीक बाद सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने साफ लिखा- "कुछ चीजें खेल भावना से परे होती हैं। हम पहलगाम के परिवारों और अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं।" इस पोस्ट में उन्होंने यह जताया कि हैंडशेक ना करना सिर्फ विरोध या बुरा व्यवहार नहीं है, बल्कि यह एक इशारा है कि दर्द और संवेदनाएं उनसे जुड़ी हैं।

ये भी पढ़ें:

एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी

जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज