मुंबई बनाम पंजाब बड़ा मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
PBKS vs MI: आईपीएल में आज पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम लीग स्टेज टॉप-2 में जगह बनाने में कामयाब होगी। पंजाब किंग्स फिलहाल 13 मैचों में 17 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। मुंबई इंडियंस 13 मैचों में 16 अंक साथ चौथे नंबर पर है। ऐसे मैच जीतने वाली टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी।
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच हमेशा ही बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई है। पंजाब और मुंबई के बीच हमे एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां पर हुए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में 400 से ज्यादा रन बने थे। दिल्ली ने 207 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
कैसा रहेगा आज का मौसम
आईपीएल में आज का मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। जयपुर के मौसम की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक मुकाबले की शुरुआत में जयपुर का तापमान लगभग 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा और मैच खत्म होते-होते यह 32 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। मैच के दौरान 37% से 46% के बीच नमी रहने का अनुमान है। आसमान साफ रहेगा और पूरे मैच के दौरान बारिश की ना के बराबर संभावना है।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया