पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस में किसका पलड़ा भारी..? देखें ये जरुरी आकंड़े
PBKS vs MI: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच जीतने वाली टीम क्वालिफायर-1 खेलेगी। यह मैच जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे टॉस होना है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही पंजाब के लिए यह मैच बेहद अहम है, लेकिन स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की चोट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है। चलिए देखते हैं इस मैच में किसका पलड़ा भारी रहेगा..?
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
इस मैच से पहले अगर दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक आईपीएल में कुल 32 मैच खेले गए हैं, जिसमें से मुंबई ने 17 तो पंजाब ने 15 मुकाबले जीते हैं। इस तरह देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती हैं। जयपुर के सवाई मानिसंह स्टेडियम में पंजाब ने यहां 8 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ दो जीते और 6 में हार का सामना किया हैं। वहीं मुंबई ने 11 मैचों से चार जीते और सात में हार हुई हैं।
युजवेंद्र का मुंबई के खिलाफ खेलना मुश्किल!
पंजाब किंग्स की टीम सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मुकाबला खेलने उतरेगी। हालांकि पंजाब किंग्स के फैंस इस खबर के बाद चहल की वापसी को लेकर उम्मीद लगाए हुए है, लेकिन फिलहाल उनके खेलने की संभावना कम ही है। चहल की गैरमौजूदगी पंजाब किंग्स के लिए एक बड़ा झटका हो सकती है, क्योंकि प्लेऑफ की जंग में टीम को अपने अनुभवी गेंदबाज की जरूरत होगी।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया