Friday, July 25, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में पदकों की संख्या हुई 26, भारत 14वें स्थान पर पहुंचा

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में शुक्रवार को भारत के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई। भारतीय एथलीट्स ने पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) में कमाल कर दिखाया। शुक्रवार को भारत की मेडल टेली में एक और स्वर्ण पदक जुड़...
featured-img

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में शुक्रवार को भारत के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई। भारतीय एथलीट्स ने पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) में कमाल कर दिखाया। शुक्रवार को भारत की मेडल टेली में एक और स्वर्ण पदक जुड़ गया। बता दें हाई जंप में प्रवीण कुमार ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। प्रवीण कुमार ने इतिहास रचते हुए फाइनल मैच में यूएसए के डेरेक लॉकिडेंट को पछाड़ यह रिकॉर्ड कायम किया। इसके साथ ही भारत के खाते में अब कुल 6 गोल्ड मेडल हो गए हैं।

पदकों की संख्या अब 26 हो गई:

पेरिस पैरालंपिक में शुक्रवार यानी 9वें दिन देश के नाम दो पदक रहे। इसके साथ ही भारत के कुल मेडल की संख्या 26 तक पहुंच गई। पेरिस पैरालंपिक में भारत के खाते में 6 गोल्ड, 8 स‍िल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल हो गए हैं। प्रवीण कुमार ने हाई जंप में 2.08 मीटर की बेस्ट जंप के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जबकि यूएसए के डेरेक लॉकिडेंट ने सिल्वर और उजबेकिस्तान के टेमुरबेक गियाजोव ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

मेडल टेली में 14वें स्थान पर पहुंचा भारत:

पेरिस पैरालंपिक 2024 में 26 मेडल के साथ ही भारत अब मेडल टेली में 14वें नंबर पर पहुंच गया है। 188 मेडल के साथ चीन अभी पहले, 100 मेडल के जीतकर ब्रिटेन दूसरे स्थान पर, 86 मेडल के साथ अमेरिका तीसरे, 48 पदक के साथ नीदरलैंड चौथे और 63 मेडल के साथ इटली 5वें पायदान पर है।

पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पैरा एथलीट्स:

1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
2. नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL3)
3. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (एफ 64 वर्ग)
4. हरविंदर सिंह (तीरंदाजी)- गोल्ड मेडल, मेन्स इंडिविजुअल रिकर्व ओपन
5. धर्मबीर (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स क्लब थ्रो (F51)
6. प्रवीण कुमार (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स हाई जंप (T44)

ये भी पढ़ें: Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक में लगी मेडल्स की झड़ी, सचिन सरजेराव ने दिलाया 21वां पदक

ट्रेंडिंग खबरें

Katarniya Ghat: रोमांचक ट्रिप के लिए बेस्ट है कतर्नियाघाट, यहां दिखेंगे डोल्फिन से लेकर बंगाल टाइगर तक

Monsoon Fashion: बारिश के मौसम में आपके ऑउटफिट का ये सेन्स लोगों के उड़ा देगा होश

Destination wedding: भारत में ये 5 जगहें शादी के लिए हैं पहली पसंद

जस्टिस वर्मा के खिलाफ आज आ सकता है महाभियोग! लोकसभा में पेश होगा प्रस्ताव- सूत्र

Dehydration Symptoms: शरीर में ये लक्षण पानी की कमी के हैं संकेत, भूलकर भी ना करें नज़रअंदाज़

Hariyali Teez 2025: हरियाली तीज़ में भूलकर भी ना करें ये 5 काम , वरना लगेगा पाप

रक्षाबंधन में पहली राखी चढ़ाई जाती है ईश्वर को, जानिए क्यों ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज