जिम्बाब्वे के खिलाफ फखर जमान ने बचाई पाकिस्तान की लाज, 5 विकेट से जीत की दर्ज
Pakistan Vs Zimbabwe Highlights: पाकिस्तान की टीम को एक बार फिर टी-20 शर्मनाक हार झेलनी पड़ सकती थी, लेकिन आखिर में टीम के ओपनर बल्लेबाज़ फखर जमान ने लाज बचा ली। बता दें त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने रोमांचक पांच विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि एक समय पाकिस्तान की टीम मैच में पिछड़ गई थी। लेकिन फखर जमान और उस्मान खान की पारी की बदौलत पाकिस्तान की टीम जीतने में कामयाब रही।
फखर जमान ने बचाई पाकिस्तान की लाज
रावलपिंडी में खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों आठ विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने पहले 10 ओवर में सिर्फ 54 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में बाकी 10 ओवर में करीब 10 की रन रेट से रन बनाने थे। जो उस परिस्थिति में काफी मुश्किल लग रहे थे। लेकिन फखर जमान (44) और उस्मान खान (37) रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
ब्रायन बेनेट की तूफानी पारी
इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम बेहद कमजोर नज़र आ रही थी, लेकिन उनके सलामी बल्लेबाज़ों ने ठोस शुरुआत देकर मैच को रोचक बनाया। इस मैच में जिम्बाब्वे की तरफ से पहले विकेट के लिए ब्रायन बेनेट और तदिवानाशे मारुमनी ने 72 रन की साझेदारी की। इस दौरान ब्रायन बेनेट ने तूफानी पारी खेलते हुए 49 रन बनाए। लेकिन इसके बाद जिम्बाब्वे ने निरंतर अंतराल में विकेट खोए और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
बाबर आजम फिर नहीं खोल पाए अपना खाता
इस मैच में बाबर आज़म के प्रदर्शन से सभी हैरान रह गए। बाबर आजम अपना खाता भी नहीं खोल सके और 3 गेंदों का सामना करते हुए पवेलियन लौट गए। सिर्फ 3 गेंदों का सामना करने के बाद आउट हो गए। इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने के मामले में बाबर आजम अब दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर
.
