नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाकिस्तान टीम का कोच बनेगा ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी...? टीम की दशा और दिशा बदलने की कहीं बात

29 साल बाद मेजबान बने पाकिस्तान का सफर बेहद निराशाजनक रहा। सिर्फ पांच ही दिन में पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई हैं।
05:06 PM Feb 25, 2025 IST | Surya Soni
29 साल बाद मेजबान बने पाकिस्तान का सफर बेहद निराशाजनक रहा। सिर्फ पांच ही दिन में पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई हैं।

Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी में न्यूज़ीलैंड और भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने ही फैंस के निशाने पर आ गए हैं। कई पूर्व खिलाड़ी इस समय पूरी पाकिस्तान की टीम को बदलने की मांग रख रहे हैं। लेकिन अब भारत के एक पूर्व क्रिकेट ने अपने बयान से सुर्खियां बटोरी हैं। ये पूर्व खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह हैं। अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले योगराज सिंह ने पाकिस्तान की टीम की हालत पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

पाकिस्तान की टीम के पास अच्छी व्यवस्था की कमी है: योगराज सिंह

एक इंटरव्यू के दौरान वराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ''पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अंदर टैलेंट है। उनके पास बड़े स्टार्स हैं।पाकिस्तान के पास 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन इस टीम में अच्छी व्यवस्था की कमी है। मुझे कभी-कभी लगता है कि मैं पाकिस्तान की टीम को फोन करूं और उन्हें कहूं कि अगर तुम्हारे पास कोच नहीं है तो ये टीम एक साल के लिए मुझे दे दो। मैं उन्हें बब्बर शेर बना दूंगा।''

युवराज को बनाया दमदार क्रिकेटर

क्रिकेट में युवराज सिंह के योगदान को कभी नहीं भूला जा सकता हैं। भारत को दो विश्वकप के खिताब दिलाने में उन्होंने बड़ा योगदान दिया था। युवराज सिंह के सफल क्रिकेटर बनने के पीछे उनके पिता योगराज सिंह का ही सपना था। योगराज ने भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक युवराज सिंह को खुद तैयार किया है। इसके अलावा कई अन्य खिलाड़ियों को भी अपनी कोचिंग दी हैं। इसमें एक नाम सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का भी शामिल हैं।

पांच दिन में बाहर हुई पाकिस्तान

पाकिस्तान टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर समाप्त हो गया है। सोमवार को न्यूजीलैंड के हाथों बांग्लादेश की हार के बाद भारत भी सेमीफाइनल में पहुंच गया। 29 साल बाद मेजबान बने पाकिस्तान का सफर बेहद निराशाजनक रहा। सिर्फ पांच ही दिन में पाकिस्तान की टीम इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। अब पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना हैं।

यह भी पढ़ें :

न्‍यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल पर टूट पड़ा दुख का पहाड़, पिता का हुआ निधन
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला

Tags :
Champions TrophyPakistan cricket team coachYograj Singhचैंपियंस ट्रॉफीपाकिस्तान क्रिकेट टीम कोचयोगराज सिंह

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article