PAK vs SL: पाकिस्तान ने एशिया कप में श्रीलंका को हराया, 5 विकेट से जीत की दर्ज
PAK vs SL: एशिया कप में पाकिस्तान की टीम का इतना ख़ास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाक टीम को बड़ा झटका लगा था। लेकिन अब पाकिस्तान ने श्रीलंका को हरा अपनी परेशानी को थोड़ा कम किया है। मंगलवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। इस हार के साथ श्रीलंका का एशिया कप जीतने का सफर खत्म हो गया।
श्रीलंका की ख़राब बल्लेबाज़ी
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज़ों की ख़राब बल्लेबाज़ी देखने को मिली। जिसका नतीजा पाकिस्तान के सामने जीत के लिए सिर्फ 134 रनों का ही लक्ष्य रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने पांच विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। श्रीलंका के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कामिंडु मेंडिस रहे, उन्होंने 44 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली।
शाहीन अफरीदी ने बरपाया कहर
भारत के खिलाफ साधारण प्रदर्शन करने वाले शाहीन अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी की। श्रीलंका को 133 रनों पर रोकने में सबसे बड़ा योगदान अफरीदी का ही रहा। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाज़ी में हुसैन तलत ने नाबाद 32 और मोहम्मद नवाज ने नाबाद 38 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
सुपर-4 में लगातार दूसरी हार
श्रीलंका की टीम की एशिया कप के सुपर-4 में लगातार दूसरी हार हो गई। पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की टीम उलटफेर का शिकार हुई थी। लेकिन अब पाकिस्तान से हारकर श्रीलंका की टीम को काफी घाटा हुआ है। लगातार दो हार के साथ अब उनके लिए फाइनल का रास्ता बेहद मुश्किल हो गया है।
ये भी पढ़ें:
IND vs PAK: भारत ने फिर चटाई पाकिस्तान को धूल, 6 विकेट से दी पटखनी
एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया