PAK vs SL 1st ODI: पाकिस्तान की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 6 रनों से हराया
PAK vs SL 1st ODI: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मंगलवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हुई। वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को रोमांचक मैच में 6 रनों से हराया। इस मैच में जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। रावलपिंडी में खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान के लिए सलमान आगा ने शतक लगाया, उसके बाद गेंदबाज़ी में हारिस रउफ ने कहर बरपाते हुए चार विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।
सलमान आगा का शानदार शतक
रावलपिंडी में खेले गए पहले वनडे में एक समय पाकिस्तान की हालत काफी खस्ता हो गई थी। पाकिस्तान ने 100 रनों से पहले ही अपने चार बड़े विकेट गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद सलामन आगा ने शानदार वापसी करते हुए शतक ठोका। सलमान आघा ने 105 रन की शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान की टीम 300 रनों के पास पहुंची। इसदौरान सलमान आघा और हुसैन तलात ने बीच 138 रन की शानदार साझेदारी हुई।
हरिस रउफ ने बरपाया कहर
श्रीलंका की टीम ने 300 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जबरदस्त शुरुआत की। पहले 10 ओवर में श्रीलंका ने विकेट खोए 80 रन बना लिए थे। लेकिन उसके बाद पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। लगातार विकेट गिरने के कारण श्रीलंका की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 293 रन ही बना पाई। इस तरह पाकिस्तान ने 6 रनों से ये यह मुकाबला अपने नाम किया।
दूसरा मुकाबला 13 नवंबर को रावलपिंडी में
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे। जहां पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान की टीम ने छह रनों से शानदार जीत दर्ज की। अब सीरीज के बाकी दो मैचों में श्रीलंका की टीम वापसी करना चाहेगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 नवंबर को रावलपिंडी में ही खेला जाएगा। जबकि सीरीज का आखिरी मैच भी यहीं 15 नवंबर को होगा।
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर
.
