श्रीलंका की लगातार तीसरी हार, 3-0 से वनडे सीरीज पाकिस्तान के नाम
PAK vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का समापन हो गया। तीन मैचों इस वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने श्रीलंका का 3-0 से सफाया कर दिया। श्रीलंका की टीम को लगातार तीसरे मैच में भी हार से सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम ने तीसरे मैच को छह विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज पर कब्जा जमाया।
211 रन पर ढेर हो गई श्रीलंका
बता दें रावलपिंडी में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका की ख़राब बल्लेबाज़ी देखने को मिली। श्रीलंका की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 211 रनों का ही स्कोर बना पाई। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 32 गेंदें शेष रहते हुए छह विकेट से मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में पाकिस्तान के लिए मो. रिज़वान ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली। जबकि फखर ज़मान 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर
रावलपिंडी के मैदान पर अक्सर बल्लेबाज़ों के लिए काफी मदद रहती है। लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने इस पिच का कोई फायदा नहीं उठाया। पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने कहर बरपाते हुए श्रीलंका को सिर्फ 211 रनों पर ढेर कर दिया। मोहम्मद वसीम सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट झटके। हैरिस रउफ और फैसल अकरम को दो-दो विकेट मिले।
3-0 से सीरीज पाकिस्तान के नाम
इस सीरीज के तीनों ही मैचों में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से रोमांचक जीत मिली थी। लेकिन उसके बाद दूसरे मैच में बाबर आज़म के शतक की बदौलत पाकिस्तान की टीम ने आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। अब तीसरे मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया।
ये भी पढ़ें:
कोलकाता टेस्ट में अफ्रीका की रोमांचक जीत, भारत को 30 रनों से हराया
रोमांचक हुआ कोलकाता टेस्ट, भारत की पहली पारी 189 रनों पर ऑल आउट