Wednesday, August 13, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

नहीं बदल रही पाकिस्तान टीम की तस्वीर, अब पहले वनडे में मिली करारी हार

इस मैच में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। एक समय पाकिस्तान की टीम आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ती नज़र आ रही थी।
featured-img

Pak vs NZ 1st ODI: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है। चैम्पियंस ट्रॉफी में ख़राब प्रदर्शन के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों में चार हार के बाद अब वनडे सीरीज में भी पराजय से हुई आगाज किया है। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।

गेंदबाज़ों ने डुबो दी लुटिया

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की लुटिया उनके गेंदबाज़ों ने डुबो दी। पाकिस्तान को इस शुरुआत अच्छी मिली थी, लेकिन उसके बाद मार्क चैपमैन ने शतक जड़कर मैच का नक्शा ही पलट दिया। न्यूजीलैंड ने 344 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 271 रनों पर सिमट गई। इससे पहले पांच टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।

बाबर आज़म की शानदार पारी

इस मैच में पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई। इस मैच में बाबर आज़म की शानदार पारी देखने को मिली। बाबर ने 78 रन बनाए। लेकिन उनके आउट होने के बाद पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी बिखर गई। कीवी टीम की तरफ से चैपमैन ने 111 गेंदों में 132 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल थे। मिचेल ने 76 रनों का योगदान दिया।

नाथन स्मिथ की घातक गेंदबाज़ी

इस मैच में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। इस मैच में एक समय पाकिस्तान की टीम आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ती नज़र आ रही थी। लेकिन कीवी गेंदबाज़ों ने शानदार खेल प्रदर्शन से मैच में वापसी की। न्यूजीलैंड के लिए नाथन स्मिथ ने 8.1 ओवर्स में 60 रन देकर चार अहम विकेट हासिल किए। जैकब डफी के खाते में दो विकेट गए। इन गेंदबाजों के आगे पाकिस्तानी टीम टिक नहीं पाई।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज