• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पाकिस्तान की रोमांचक मैच में हुई जीत, बांग्लादेश को 11 रनों से हराया

PAK vs BAN: एशिया कप में गुरूवार को दुबई के मैदान पर बड़ा ही रोमांचक मैच देखने को मिला। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस अहम मुकाबले में जोरदार टक्कर रही। हालांकि पाकिस्तान की टीम ने अपनी गलतियों...
featured-img

PAK vs BAN: एशिया कप में गुरूवार को दुबई के मैदान पर बड़ा ही रोमांचक मैच देखने को मिला। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस अहम मुकाबले में जोरदार टक्कर रही। हालांकि पाकिस्तान की टीम ने अपनी गलतियों को सुधारते हुए मैच में रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट के खोकर 135 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 124 रन ही बना सकी और 11 रन से मैच हार गई।

पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी रही बेदम

इस मैच में बांग्लादेश के गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन अंतिम ओवर्स में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने मैच में वापसी की। इसमें मोहम्मद हारिस के 31 रन, शाहीन शाह अफरीदी के 19 रन और मोहम्मद नवाज की 25 रनों की अहम पारी रही। इनकी बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने 28 रन देकर तीन सफलता हासिल की और स्पिनर रिशाद हुसैन 2 विकेट चटकाए।

शाहीन अफरीदी और रऊफ ने बरपाया कहर

इस मैच में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए सिर्फ 136 रनों का टारगेट था। लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों को रन बनाने का बिल्कुल मौका नहीं दिया। परवेज हुसैन इमोन बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हो गए। तौहीद हृदय भी कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में एक के बाद एक विकेट गिरता गया और पूरी टीम 124 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और रऊफ ने तीन-तीन विकेट अर्जित किए।

भारत-पाकिस्तान होगा फाइनल मैच

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली है। मैच में पाकिस्तानी टीम के लिए गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया है। अब 28 सितंबर को फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। ये मैच भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में देर शाम आठ बजे से खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:

IND vs PAK: भारत ने फिर चटाई पाकिस्तान को धूल, 6 विकेट से दी पटखनी

एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज