NZ vs WI 3rd T20: न्यूजीलैंड की रोमांचक जीत, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
NZ vs WI 3rd T20: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच रविवार को तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में कीवी टीम ने एक बार फिर रोमांचक जीत दर्ज की। तीसरे मैच में जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। इस मुकाबले में एक समय विंडीज टीम की जीत साफ़ दिखाई दें रही थी। लेकिन अंतिम ओवर में एक बार फिर न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ ने अपनी टीम को जीत दिलाई।
न्यूजीलैंड को 9 रन से जीत मिली
बता दें इस सीरीज के तीनों मैचों में जोरदार रोमांच देखने को मिला हैं। तीसरे टी-20 मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 178 रनों का टारगेट रखा था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 168 रन का स्कोर ही बना पाई। इस तरह कीवी टीम ने एक बार फिर रोमांचक अंदाज़ में जीत दर्ज की। इसके साथ न्यूज़ीलैंड ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से बढ़त ले ली है।
रोमारियो शेफर्ड की तूफानी पारी
इस मैच में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद ख़राब रही। एक समय विंडीज टीम ने 88 रनों पर ही अपने आठ विकेट गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड और स्प्रिंगर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ टारगेट तक नहीं पहुंच पाए और इस मैच में नौ रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में रोमारियो शेफर्ड ने 49 रन की पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए।
न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य था। इस मैदान पर यह टारगेट जीत के लिए इतना भी मुश्किल नहीं था। लेकिन कीवी गेंदबाज़ों ने इस मैच में जबरदस्त लय में गेंदबाज़ी करते हुए मैच का पासा पलट दिया। सोढ़ी ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि तेज गेंदबाज़ जेकब डफ्फी भी तीन विकेट लेने में कामयाब हुए।
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर