इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड दूसरा टी-20 मुकाबला आज, देखें मैच से जुड़ी तमाम जानकारियां...
NZ vs ENG 2nd T20: न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। सोमवार को सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच में जीत के साथ सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच हेग्ले ओवल, क्रिस्टचर्च में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी तमाम जानकारियां...
हेड-टू-हेड रिकार्ड्स
इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड को क्रिकेट में बराबरी की टीम मानी जाती हैं। इन दोनों टीमों के बीच जब भी मुकाबला होता हैं तो एक जोरदार भिड़ंत देखने को मिलती हैं। ऐसे में एक बार फिर एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद क्रिकेट फैन्स को जरूर होगी। अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकार्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 16 मैचों में और न्यूज़ीलैंड ने 10 मैचों में जीत हासिल की। एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया।
बारिश की संभावना काफी कम
इस मैच से पहले क्रिकेट फैन्स क्रिस्टचर्च के मौसम को लेकर काफी चिंतित हैं, क्योंकि इससे पहले हुए मुकाबले में बारिश के चलते खलल देखने को मिली थी। आखिर में तेज बारिश के चलते मैच को रद्द करना पड़ा था। लेकिन आज फैन्स के लिए अच्छी खबर हैं। हालांकि मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना बिल्कुल कम बताई जा रही है।
इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी काफी मजबूत
इंग्लैंड की तरकस में वैसे तो कई बड़े तीर हैं, लेकिन ओपनिंग जोड़ी के रूप में फिल सॉल्ट और जोस बटलर टीम की सबसे मजबूत ताकत हैं। इन दोनों में से एक का भी बल्ला चला तो फिर मैच का परिणाम भी इंग्लैंड के पक्ष में होने की उम्मीद होगी। इनके बाद बल्लेबाज़ी का जिम्मा जेकब बेथेल, टॉम बेंटन और जॉर्डन कॉक्स पर रहेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
न्यूजीलैंड: टिम सीफ़र्ट (विकेट कीपर), रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी और जैकब डफी
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर), जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक (कप्तान), टॉम बैंटन, सैम करन, जॉर्डन कॉक्स, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, आदिल राशिद और ल्यूक वुड
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, एक साथ दो बड़े खिलाड़ी हुए बाहर
रोहित शर्मा से क्यों छिनी गई कप्तानी..? देखें कैसा रहा वनडे में बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड