नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20, देखें कितनी मजबूत इंग्लिश टीम...

ओपनिंग जोड़ी के रूप में फिल सॉल्ट और जोस बटलर टीम की सबसे मजबूत ताकत हैं।
09:03 AM Oct 17, 2025 IST | Surya Soni
ओपनिंग जोड़ी के रूप में फिल सॉल्ट और जोस बटलर टीम की सबसे मजबूत ताकत हैं।

NZ vs ENG 1st T20: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का शनिवार से आगाज होने जा रहा है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। पिछले कुछ समय से इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन मिला-जुला ही रहा है। ऐसे में न्यूज़ीलैंड को उसके घर में जाकर हराना इंग्लैंड के लिए बड़ी चुनौती रहेगा। लेकिन इंग्लैंड की टीम में कई ऐसे मैच जिताऊ खिलाड़ी मौजूद है जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलटने की ताकत रखते हैं।

कप्तान हैरी ब्रूक की टीम में वापसी

इंग्लैंड की वर्तमान टीम में हैरी ब्रूक से खतरनाक बल्लेबाज़ शायद ही कोई दूसरा होगा। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनके खेलने की शैली एक जैसी ही नज़र आती हैं। पिछली सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ उनको रेस्ट दिया गया था। लेकिन कीवी टीम के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में वो एक बार फिर कप्तानी की भूमिका में नज़र आएंगे। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी का दारोमदार कप्तान हैरी ब्रूक के कन्धों पर ही रहेगा।

सॉल्ट और बटलर की ओपनिंग जोड़ी

इंग्लैंड की तरकस में वैसे तो कई बड़े तीर हैं, लेकिन ओपनिंग जोड़ी के रूप में फिल सॉल्ट और जोस बटलर टीम की सबसे मजबूत ताकत हैं। इन दोनों में से एक का भी बल्ला चला तो फिर मैच का परिणाम भी इंग्लैंड के पक्ष में होने की उम्मीद होगी। इनके बाद बल्लेबाज़ी का जिम्मा जेकब बेथेल, टॉम बेंटन और जॉर्डन कॉक्स पर रहेगा। जबकि सेम करण इस सीरीज में इंग्लैंड के मुख्य खिलाड़ी की भूमिका में रहेंगे, जो गेंद और बल्ले से दोनों जगह टीम को जिताने में पूरी ताकत लगा देंगे।

इन गेंदबाज़ों पर रहेगा भार

इंग्लैंड की टीम की बल्लेबाज़ी का विश्लेषण तो देख लिया लेकिन कीवी टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज़ मौजूद हैं। ऐसे में इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए गेंदबाज़ों पर भी निर्भर रहना होगा। इस सीरीज में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज़ी का प्रभार ब्राइडन कार्स, ल्यूक वुड और सैम करन संभाल रहे हैं। जबकि स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी अनुभवी आदिल रशीद और लियम डॉसन के पास होगी।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11:

फिल साल्ट, जोस बटलर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक (कप्तान), टॉम बैंटन, जॉर्डन कॉक्स, सैम कुरेन, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, आदिल राशिद और ल्यूक वुड।

ये भी पढ़ें:

वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, एक साथ दो बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

रोहित शर्मा से क्यों छिनी गई कप्तानी..? देखें कैसा रहा वनडे में बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड

Tags :
Cricket newsCricket News in HindiEngland Cricket TeamEngland playing 11England XI vs New ZealandJos ButtlerNew Zealand vs EnglandNZ vs ENGNZ vs ENG 1st T20NZ vs ENG 1st T20 hindi newsNZ vs ENG 1st T20 liveNZ vs ENG 1st T20 scorecardNZ vs ENG 1st T20 TEAM newsNZ vs ENG 1st T20 updatesPhil Saltइंग्लैंड क्रिकेट टीमन्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article