• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड की टीम का एलान, ब्रेसवेल को बनाया कप्तान

NZ vs AUS T20: अगले महीने की पहली तारीख यानी एक अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। चैपल-हेडली सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड ने अपनी टीम की घोषणा बुधवार कर दी। न्यूज़ीलैंड की...
featured-img

NZ vs AUS T20: अगले महीने की पहली तारीख यानी एक अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। चैपल-हेडली सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड ने अपनी टीम की घोषणा बुधवार कर दी। न्यूज़ीलैंड की टीम में इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। पेट की सर्जरी के कारण टीम के ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर सीरीज से बाहर हो गए। इस सीरीज में कीवी टीम की कमान माइकल ब्रेसवेल संभालते नज़र आएंगे।

काइल जैमिसन और बेन सियर्स की वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की इस सीरीज में कीवी टीम में कई चोटिल खिलाड़ियों की वापसी हुई है। न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ काइल जैमिसन और बेन सियर्स पिछले काफी समय से छोटे के कारण बाहर चल रहे थे। लेकिन अब ये दोनों तेज़ गेंदबाज़ चैपल-हेडली सीरीज में खेलते नज़र आएंगे। इनके अलावा कीवी टीम में मैट हेनरी और जैकब डफी जैसे प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ भी शामिल हैं।

केन विलियमसन ने सीरीज से नाम वापस लिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में न्यूज़ीलैंड के कई प्रमुख खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इसमें टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने सीरीज से नाम वापस ले लिया। जबकि कप्तान मिचेल सैंटनर, फिन एलेन, लोकी फर्ग्‍यूसन, एडम मिलने, विल ओ रुड़की और ग्‍लेन फिलिप्‍स जैसे बड़े नाम इस सीरीज में शामिल नहीं किए गए हैं। न्यूज़ीलैंड ने कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया हैं।

न्यूज़ीलैंड की टी20 टीम इस प्रकार:

माइकल ब्रेसवेल (कप्‍तान), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फोक्‍स, मैट हेनरी, बेवन जैकब्‍स, काइल जैमिसन, डैरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, टिम रोबिंसन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी।

चैपल-हेडली सीरीज का पूरा कार्यक्रम

पहला टी-20 मैच: 1 अक्‍टूबर (माउंट मॉनगनुई)
दूसरा टी-20 मैच : 3 अक्‍टूबर (माउंट मॉनगनुई)
तीसरा टी-20 मैच: 4 अक्‍टूबर (माउंट मॉनगनुई)

ये भी पढ़ें:

एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी

जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज