नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

नोवाक जोकोविच की होगी अलेक्जेंडर ज्वेरेव से भिड़ंत, जानें सेमीफाइनल से जुड़ी जानकारी

पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कार्लोस अल्काराज को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
06:20 PM Jan 23, 2025 IST | Surya Soni
पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कार्लोस अल्काराज को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

Australian Open 2025: ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच की अलेक्जेंडर ज्वेरेव से भिड़ंत होगी। दोनों के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस समय दोनों ही टेनिस की दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं। बता दें नोवाक जोकोविच (Australian Open 2025) ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में कार्लोस अल्काराज़ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। जबकि उनके सामने जर्मन टेनिस खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव, जो एटीपी विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।

सेमीफाइनल होगा चुनौतीपूर्ण:

यह दोनों खिलाड़ियों के के लिए एक चुनौतीपूर्ण मैच होगा। अलेक्जेंडर ज्वेरेव फिर से एक ग्रैंड स्लैम के सेमी-फाइनल में पहुंचे हैं। अलेक्जेंडर ज्वेरेव को अभी अपने पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत की तलाश रहेगी। जबकि दूसरी तरफ उम्र के इस पड़ाव के बावजूद नोवाक जोकोविच जबरदस्त लय में नज़र आ रहे हैं। इससे पहले मैच में उन्होंने दर्द की पीड़ा को सकते हुए कार्लोस अल्काराज़ को मात दी थी।

जोकोविच की नज़र 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर:

पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कार्लोस अल्काराज को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। यहां भी उनके सामने दुनिया के नंबर-2 अलेक्जेंडर ज्वेरेव चुनौती पेश करेंगे। इस निर्णायक मैच में जोकोविच की नज़र 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की होगी। विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज सर्बिया के जोकोविच एक बार फिर खिताब जीत की तरफ बढ़ते नज़र आ रहे हैं।

जबरदस्त लय में नज़र आ रहे हैं ज्वेरेव:

बता दें नोवाक जोकोविच के सामने ज्वेरेव सेमीफाइनल में बड़ी चुनौती पेश करेंगे। उन्होंने इससे पहले मैच में पॉल को हराया था। यह पॉल के खिलाफ उनकी पहली जीत हुई थी। इससे पहले पॉल ने उन्हें दो बार हराया था।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Alexander ZverevAustralia Open 2025novak djokovic australia opennovak djokovic australian openऑस्ट्रेलिया ओपन 2025नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया ओपन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article