नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाक के खिलाफ टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड को मिला नया कप्तान, ब्रैसवेल मिली बड़ी जिम्मेदारी

कीवी टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे माइकल ब्रैसवेल को बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं।
09:49 AM Mar 11, 2025 IST | Surya Soni

Pakistan vs New Zealand: न्यूज़ीलैंड की टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ हार गई। इसके साथ ही एक बार फिर कीवी टीम का आईसीसी खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज की 16 मार्च से शुरुआत होने जा रही है। न्यूजीलैंड की टीम की कप्तानी में इस सीरीज में बदलाव हुआ हैं। मिचेल सैंटनर आईपीएल के चलते इस सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह माइकल ब्रैसवेल टीम की कमान संभालेंगे।

माइकल ब्रैसवेल मिली बड़ी जिम्मेदारी

कीवी टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे माइकल ब्रैसवेल को बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं। उनको मिचेल सैंटनर की गैरमौजूदगी में टीम का कप्तान बनाया गया हैं। बता दें इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में ब्रैसवेल ने अहम रोल निभाया था, लेकिन इसके बावजूद न्यूज़ीलैंड की टीम को खिताब जीतने से वंचित रह गई। अब माइकल ब्रैसवेल को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम की कमान मिली है।

कई कीवी खिलाड़ी आईपीएल में होंगे शामिल

पाकिस्तान के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में कीवी टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज से पहले न्यूज़ीलैंड के कई बड़े नाम आईपीएल में अपनी-अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। इसमें मिचेल सैंटनर, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र का नाम प्रमुख हैं। बता दें आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही हैं।

सलमान आगा होंगे पाकिस्तान के कप्तान

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को टीम से बाहर कर दिया है। सलमान आगा को टी-20 कप्तानी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा टीम में शादाब खान की वापसी हुई है उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है। हालांकि वनडे सीरीज के लिए मोहम्मद रिजवान की कप्तानी बरकरार रखी गई।

टी-20 सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड का स्क्वॉड

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मिच हे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, विल ओ'रूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी

यह भी पढ़ें:

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
Kane WilliamsonMatt HenryMichael BracewellMichael Bracewell CaptainNew Zealand cricket TeamNew Zealand vs PakistanNZ vs PAKNZ vs PAK T20INZ vs PAK T20I series

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article