• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वेस्टइंडीज क्रिकेट की दुर्गति! नेपाल ने लगातार दूसरे टी-20 में हराकर रचा इतिहास

NEP vs WI 2nd T20: एक समय था जब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के नाम से विपक्षी खिलाड़ी भय में नज़र आ जाते थे। लेकिन समय के साथ क्रिकेट की तस्वीर भी बदलती जा रही हैं। इस समय वेस्टइंडीज क्रिकेट पतन...
featured-img

NEP vs WI 2nd T20: एक समय था जब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के नाम से विपक्षी खिलाड़ी भय में नज़र आ जाते थे। लेकिन समय के साथ क्रिकेट की तस्वीर भी बदलती जा रही हैं। इस समय वेस्टइंडीज क्रिकेट पतन की तरफ बढ़ रहा है। अब नेपाल की टीम ने विंडीज टीम को लगातार दो टी-20 मैचों में हराकर इतिहास रच दिया। आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग दुनिया की 18वें नंबर की टीम नेपाल ने वेस्टइंडीज को टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों में बुरी तरह हराया है।

संदीप जोरा की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी

दूसरे टी-20 मैच में नेपाल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। नेपाल की तरफ से इस पारी में नेपाल के ओपनर आसिफ शेख ने 47 गेंदों में 68 रनों की दमदार पारी खेली। उनके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ संदीप जोरा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 39 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली, उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 5 छक्के और 3 चौके जड़े।

वेस्टइंडीज सिर्फ 83 रन पर सिमट गई

नेपाल के 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम बिखर गई। वेस्टइंडीज की टीम इस मैच में पूरी तरह घुटने टेकने पर मजबूत दिखाई दी। किसी भी बल्लेबाज़ ने अच्छा खेल प्रदर्शन नहीं दिखाया। विंडीज टीम नेपाल के खिलाफ इस मैच में 83 रन के स्कोर पर ही सिमट गई और नेपाल ने 90 रनों से बड़ी जीत हासिल। नेपाल की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद आदिल आलम ने 24 रन देकर 4 विकेट झटके। जबकि कुशल भुर्तल ने 16 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए।

नेपाल क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास

हाल ही में एशिया कप में क्वालीफायर करने से चूक गई नेपाल टीम ने अब क्रिकेट जगाता में सनसनी मचा दी। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में जीत के नेपाल ने आईसीसी फुल मेम्बर टीम के खिलाफ पहली जीत का रिकॉर्ड बनाया था, अब दूसरे मैच में जीत के साथ आईसीसी फुल मेम्बर टीम के खिलाफ सीरीज जीत कर इतिहास रच दिया।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज