एमएस धोनी के घर डिनर पर पहुंचे विराट कोहली, खुद कार ड्राइव करके होटल तक छोड़ा
Dhoni Kohli reunion: सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एमएस धोनी कार ड्राइव करते नज़र आ रहे हैं, जबकि पास वाली सीट पर स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली नज़र आए। बता दें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने विराट कोहली और ऋषभ पंत को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया था। डिनर के बाद खुद धोनी ने कार ड्राइव करके कोहली को होटल तक ड्रॉप किया।
कोहली और पंत रांची पहुंचे
बता दें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाना है। इसको लेकर भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत रांची पहुंचे हैं। सीरीज का पहला वनडे रविवार यानी 30 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम कॉम्प्लेक्स पर खेला जाएगा। इससे दो दिन पहले जब कोहली और पंत रांची पहुंचे तो धोनी के घर पर डिनर किया। कोहली और पंत ने गुरुवार रात धोनी से उनके घर में मुलाकात की।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
एमएस धोनी ने भले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया है लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोविंग काफी अधिक है। जब धोनी और विराट कोहली की मुलाकात का मौका हो तो फैंस भी काफी उत्साहित नज़र आए। विराट कोहली के एमएस धोनी के घर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। फिर धोनी ने खुद कार चलाकर विराट कोहली को टीम होटल तक ड्रॉप किया, जिसे देख फैंस क्रेजी हो गए।
विराट कोहली के प्रदर्शन पर होगी नज़र
टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज में हार एक बड़ा झटका माना जा रहा है। लेकिन अब भारतीय टीम टेस्ट में मिली हार का बदला वनडे सीरीज में लेना चाहेगी। वनडे सीरीज में सभी की निगाहें विराट कोहली के प्रदर्शन पर होगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन काफी ख़राब देखने को मिला था। अब विराट कोहली के ऊपर अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में कुछ दबाव जरूर होगा।
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर