दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, मिचेल स्टार्क बाकी बचे मुकाबलों में नहीं खेलेंगे
IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन के बाकी बचे मैचों की शुरुआत शनिवार (17 मई) से होने जा रही हैं। इसके साथ ही आईपीएल टीमों से जुड़े खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुट गए हैं। इसके अलावा कई विदेशी खिलाड़ी वापस अपने देश लौट गए थे, जिसके बाद अब फिर से जब लीग शुरू होने वाली है तो कई प्लेयर्स वापस तो लौट रहे हैं। लेकिन इस बीच दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा हैं। दिल्ली कैपिटल्स टीम से खेल रहे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत वापस लौटने से मना कर दिया है।
14 विकेट ले चुके थे स्टार्क
बता दें मिचेल स्टार्क का वापस नहीं आना दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। मिचेल स्टार्क ने फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका देते हुए सीजन के बाकी बचे मुकाबलों में खेलने से मना दिया है, जिसको लेकर उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी फ्रेंचाइजी को भी दे दी है। मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 में कुल 11 मुकाबले खेले जिसमें वह 26.14 के औसत से 14 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।
जोश हेज़लवुड नहीं खेलेंगे आईपीएल!
आईपीएल के स्थगित होने के बाद सभी टीमों के विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए थे और अब कलड ही ये खिलाड़ी आईपीएल के लिए वापस भारत लौटने की तैयारी में है। बता दें अगले इस सप्ताह से आईपीएल दोबारा शुरू होने जा रहा है। इस बीच, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को भी तगड़ा झटका लग सकता है क्योंकि उसके तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का उपलब्ध होना मुश्किल है। हेज़लवुड ने कंधे की चोट का हवाला देते हुए शेष आईपीएल मैचों से बाहर होने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.