• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मिचेल स्‍टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्‍यास, जानें कैसा रहा उनका करियर

Mitchell Starc Retirement: साल 2025 में अब तक कई बड़े खिलाड़ी क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं। इसमें अब एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने मंगलवार को टी-20 क्रिकेट से संन्यास की...
featured-img

Mitchell Starc Retirement: साल 2025 में अब तक कई बड़े खिलाड़ी क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं। इसमें अब एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने मंगलवार को टी-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। बता दें मिचेल स्‍टार्क टी-20 क्रिकेट में ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। स्टार्क के टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट संन्‍यास लेने से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है।

मिचेल स्‍टार्क का संन्‍यास पर भावुक पोस्ट

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले स्टार्क ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया। स्टार्क ने लिखा कि ''मैंने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए खेले प्रत्‍येक टी20 मैच के हर मिनट का आनंद उठाया। विशेषकर 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप। सिर्फ इसलिए नहीं कि हमने खिताब जीता, लेकिन तब टीम शानदार थी और हम सभी ने समय का आनंद उठाया। अब आगामी भारतीय टेस्‍ट दौरे, एशेज सीरीज और 2027 वनडे वर्ल्‍ड कप पर ध्‍यान है।''

चोट के कारण प्रभावित हुआ करियर

ऑस्ट्रेलिया की टीम के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में मिचेल स्टार्क का नाम शामिल रहेगा। शुरूआती ओवर में शायद वो दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ रहे होंगे। लेकिन उनका करियर चोट के कारण काफी प्रभावित हुआ। वो 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने वाली टीम के सदस्‍य थे। लेकिन अब उनके संन्यास की घोषणा के बाद ऑस्ट्रेलिया को अगले साल टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारी को झटका लगा है।

कैसा रहा उनका टी-20 करियर

स्टार्क ने अपना पहला टी-20 मुकाबला 13 साल पहले खेला था। लेकिन लगातार चोट के कारण वो अपने टी-20 करियर में सिर्फ 65 मैच ही खेल पाए। इस दौरान उन्होंने 23.81 की औसत से 79 विकेट अपने नाम किए। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज है। स्टार्क अपना ध्यान अब टेस्‍ट और वनडे प्रारूप पर लगाएंगे।

ये भी पढ़ें:

एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी

जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज