मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत, जानें प्लेइंग 11 से लेकर स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी
IPL 2025: आईपीएल 2025 का 56वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा। इस मैच में दोनों टीमें प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूती देने उतरी हैं। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मुंबई और गुजरात के एक समान 14 अंक है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण मुंबई तीसरे और गुजरात तालिका में चौथे स्थान पर है। मुंबई को बाकी तीन में से दो मैच जीतने होंगे ताकि प्लेऑफ में प्रवेश कर सके।
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग:
आईपीएल 2025 का 56वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच 06 मई को खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला मंगलवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
इन खिलाड़ियों के बीच टक्कर:
गुजरात के लिए इस सीजन में साईं सुदर्शन, जोस बटलर और कप्तान शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं। उनके सामने मुंबई के ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर का सामना करना है जो आसान नहीं होगा। जीत की राह पर लौटने के बाद से मुंबई ने किसी मैच में 200 से अधिक रन विरोधी टीम को बनाने नहीं दिए हैं, लेकिन उनके सामने भी गुजरात के शीर्ष क्रम को रोकने की चुनौती रहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
गुजरात: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, राशिद खान, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.