मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला आज, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी
MI vs DC: आईपीएल 2025 में आज प्लेऑफ के लिहाज से बहुत अहम मुकाबला होने जा रहा है। आज के मुकाबले से तय हो सकता है कि कौन-सी टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बनेगी। वानखेड़े स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। मुंबई की टीम फिलहाल अंक तालिका पर चौथे स्थान पर 14 अंक के साथ है, जबकि दिल्ली की टीम 13 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। ऐसे में अब दोनों टीमों के बीच एक हाई वोल्टेज मैच खेला जाना है।
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग:
आईपीएल 2025 के 62वें मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला बुधवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
करो या मरो जैसा मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स के लिए हालात काफी मुश्किल हैं। प्लेऑफ की उम्मीद जिंदा रखने के लिए उन्हें न सिर्फ आज का मैच जीतना होगा, बल्कि अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबल में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी जीत दर्ज करनी होगी। ऐसे में दिल्ली के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा बन गया है। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ का रास्ता इस मैच में जीत से होकर ही गुजर सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई: रोहित शर्मा, रयान रिकलेटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
दिल्ली: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, दुष्मंथा चमीरा.
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.