• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मैनचेस्‍टर टेस्ट में बैकफुट पर टीम इंडिया, तीसरे दिन गेंदबाज़ों से बड़ी उम्मीद

Manchester Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही टीम इंडिया पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्‍टर में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच...
featured-img

Manchester Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही टीम इंडिया पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्‍टर में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने शानदार शुरुआत की है। मैनचेस्‍टर टेस्ट के पहले और दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया बैकफुट पर नज़र आ रही थी। अब भारतीय गेंदबाज़ों से तीसरे दिन करिश्माई गेंदबाज़ी की उम्मीद है। चलिए जानते हैं इस टेस्ट मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी...

भारत ने पहली पारी में बनाए 358 रन

इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 358 रन बनाए। भारतीय टीम की तरफ से कोई बल्लेबाज़ी इस पारी में शतक नहीं लगा पाया, लेकिन कुछ बल्लेबाज़ों ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। इसमें ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 58 रनों की शानदार पारी खेली। उनके बाद साई सुदर्शन ने भी 61 रनों का योगदान दिया। चोटिल ऋषभ पंत ने भी 54 रन बनाकर टीम के स्कोर को 350 रनों के पारी पहुंचा दिया।

बेन स्टोक्स की घातक गेंदबाज़ी

इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए बल्ले और गेंद से इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स बड़ी परेशानी का सबब बने हुए हैं। तीसरे टेस्ट मैच में भी स्टोक्स ने इंग्लैंड की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। अब चौथे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स की घातक गेंदबाज़ी देखने को मिली। बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट लिए, इससे टीम इंडिया बड़े स्कोर बनाने से वंचित रह गई। बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 72 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसमें साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और अंशुल कंबोज के विकेट शामिल रहे।

इंग्लैंड की ताबड़तोड़ शुरुआत

मैनचेस्‍टर में खेले जा रहे चौथे टेस्‍ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी की शुरुआत हुई। ओपनर जोड़ी के रूप में ज़ेक क्रौली और बेन डकेट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मैच का नक्शा ही बदल दिया। बता दें मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी 358 रनों पर समेट दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने आक्रामक शुरुआत करते हुए स्टंप तक दो विकेट पर 225 रन बना लिए। पहले विकेट के लिए ज़ेक क्रौली और बेन डकेट ने 166 रनों की पार्टनरशिप की।

इंग्लैंड के पास 2-1 से बढ़त बरक़रार

भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हार मिली थी। इसके बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी कर ली थी। लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने कमबैक करते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई।

ये भी पढ़ें:

रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने की सगाई, रिंग पहनते ही इमोशनल दिखीं होने वाली दुल्हन

भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, इंस्टाग्राम पर शेयर किया भावुक पोस्ट

Asia Cup 2025: क्रिकेट के मैदान पर फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, जानें एशिया कप से जुड़ी पूरी जानकारी...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज