LSG vs RCB: इकाना स्टेडियम में आज होगी टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
LSG vs RCB: आईपीएल में आज (27 मई) को आरसीबी का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से इकाना में होना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा, जिसमें आरसीबी की नजर हर हाल में जीत दर्ज शीर्ष-दो में जगह बनाने पर होगी।
इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
आईपीएल में आज आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा। यहां पिच की बात करें तो बल्लेबाज और गेंदबाज के लिए बराबर मदद देखने को मिलती है। लखनऊ में इन दिनों रात में ओस गिरने की संभावना रहती है ऐसे में टॉस का रोल अहम हो जाएगा। जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगा।
कैसा रहेगा मौसम का हाल
अगर आज के मैच में मौसम की बात करें तो मैच के दौरान लखनऊ का मौसम साफ रहने की उम्मीद है। वेदर रिपोर्ट के अनुसार बारिश की संभावना केवल सात प्रतिशत है, जिसका मतलब है कि मैच में किसी भी तरह की रुकावट की संभावना बेहद कम है। हालांकि, दूसरी पारी में ओस का असर थोड़ा देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया