लियोनेल मेसी से नहीं मिलने पर आगबबूला हुए फैंस, स्टेडियम में मचा बवाल
Lionel Messi in Kolkata: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की फैन फॉलोविंग पूरी दुनिया में देखने को मिलती है। बता दें लियोनल मेसी अपने तीन दिनों के GOAT India Tour के लिए भारत आए हुए हैं। ऐसे में शनिवार को मेसी अपने फैंस से मिलने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे। फिर मेसी ने ग्राउंड में हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। बाद में कई लोग उनके पास जाने लगे। लेकिन मेसी वहां से निकल गए। ऐसे में उनके फैंस आगबबूला हो गए और स्टेडियम पर जमकर बवाल मचाया।
मेसी से नहीं मिलने पर आगबबूला हुए फैंस
लियोनल मेसी ने कोलकाता के लेक सिटी में अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद फैंस उनसे मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन मेसी को होटल की तरफ निकाल दिया गया। इस बात से फैंस में जमकर गुस्सा देखने को मिला और उनके फैंस ने सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में पहुंच गए और कुछ ने तो स्टेडियम की कुर्सियों को भी तोड़ दिया।
ग्राउंड में मच गई अफरा-तफरी
लियोनेल मेसी के जल्दी मैदान छोड़ने के बाद फैंस ने साल्ट लेक स्टेडियम में कुर्सियां तोड़ दीं। बताया जा रहा है कि भीड़ इतनी ज्यादा थी कि खिलाड़ियों के पास चलने के लिए भी जगह नहीं थी, जिसके बाद मेसी टनल के रास्ते बाहर निकल गए। स्टेडियम में कुर्सियां इधर-उधर बिखरी पड़ी थी, इसके कई वीडियो भी सामने भी आए हैं। फैंस बुरी तरह से गुस्से में नजर आ रहे थे कि मेसी ग्राउंड से जल्दी क्यों चले गए?
सीएम ममता बनर्जी ने मांगी माफी
सॉल्ट लेक स्टेडियम में घटना के बाद सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ''सॉल्ट लेक स्टेडियम में आज हुई अव्यवस्था से मैं बहुत दुखी और हैरान हूं। मैं हजारों खेल प्रेमियों और फैंस के साथ इवेंट में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रही थी, जो अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए थे। मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए लियोनेल मेस्सी के साथ-साथ सभी खेल प्रेमियों और उनके फैंस से दिल से माफी मांगती हूं।
ये भी पढ़ें:
सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ विराट ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1
जो रूट ने एशेज में जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली सेंचुरी
.
