• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कुसल मेंडिस दिखाएंगे आईपीएल में अपना दम, जोस बटलर की लेंगे जगह

बता दें गुजरात टाइटंस की टीम फिलहाल आईपीएल अंकतालिका में शीर्ष पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी बराबर अंक ही हैं।
featured-img

IPL 2025: आईपीएल का जलवा एक बार फिर दिखाई देगा। लेकिन एक बार स्थगित होने चलते कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं। ऐसे में अब नए खिलाड़ियों को मौका मिलता दिखाई दे रहा हैं। श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस जॉस बटलर की जगह आईपीएल प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल होंगे। कुसल मेंडिस इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे थे।

इंग्लैंड टीम में चुने गए बटलर

बता दें जोस बटलर का इंग्लैंड की वनडे टीम में हो गया है। इसके कारण वो इंग्लैंड की वनडे टीम में खेलने वाले हैं। सफेद गेंद की सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू हो रही है। आईपीएल प्लेऑफ की शुरुआत भी उसी दिन से हो रही है। श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस पहली बार आईपीएल में खेलते हुए दिख सकते हैं। गुजरात टाइटंस उन्हें जोस बटलर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करने वाली है।

पहले स्थान पर बरक़रार हैं गुजरात

बता दें गुजरात टाइटंस की टीम फिलहाल आईपीएल अंकतालिका में शीर्ष पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी बराबर अंक ही हैं। लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते गुजरात टाइटंस आगे है। उन्हें प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए केवल एक और जीत की जरूरत है।

बटलर का वापस ना आना बड़ा झटका

आईपीएल 2025 की अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस (GT) को बड़ा झटका लगा है। टूर्नामेंट में 500 रन ठोक चुके विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर प्लेऑफ में उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में बटलर का प्लेऑफ में न होना बड़ा झटका है। इसके अलावा टीम के पास विकेटकीपिंग विकल्प भी सीमित है।

ये भी पढ़ें:

आरसीबी को बड़ा झटका, आईपीएल के बाकी मैच नहीं खेलेंगे जोश हेज़लवुड!

गुजरात टाइटंस की टीम से जुड़ेंगे ये दो बड़े खिलाड़ी, लौट चुके थे स्वदेश

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज