नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

खो खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया, नेपाल को हराकर रचा इतिहास

खो खो के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पहले ही मैच से अपना दबदबा बनाए रखा। नेपाल के खिलाफ फाइनल में तो भारत ने एकतरफा ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।
10:58 PM Jan 19, 2025 IST | Surya Soni

Kho Kho World Cup 2025: खो खो के खेल में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया। रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने नेपाल को बुरी तरह से हराकर पहली बार हुए इस खिताब पर कब्जा जमाया। अब भारतीय टीम खो खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन (Kho Kho World Cup 2025) बन गई हैं। भारत ने फाइनल मैच में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए यह बड़ी उपलब्धि हासिल की।

पहले मैच से ही भारत का दबदबा:

खो खो के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पहले ही मैच से अपना दबदबा बनाए रखा। नेपाल के खिलाफ फाइनल में तो भारत ने एकतरफा ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच में भारत ने 78-40 के स्कोर से नेपाल को हराया था। बता दें इस टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जनवरी से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हुई थी। भारत का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम से हुआ था।

तीसरे टर्न में मिली शानदार बढ़त:

बता दें खो खो में टीम इंडिया के लिए फाइनल मैच में जीत इतनी आसान नहीं थी। क्योंकि नेपाल की टीम भी काफी मजबूत मानी जा रही थी। नेपाल ने भी टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। भारत ने पहले टर्न में ही बढ़त बना ली थी। लेकिन दूसरे टर्न में नेपाल की टीम वापसी करने में कामयाब हुई। लेकिन इसके बाद भारत ने तीसरे टर्न में बढ़त हासिल कर मैच में जीत पक्की कर ली। आखिर में मुकाबला 78-40 की स्कोरलाइन के साथ भारत ने अपने नाम किया।

पुरुष और महिला टीमों ने रचा इतिहास:

बता दें पहली बार आयोजित विश्व कप में भारत की पुरुष और महिला टीम ने खिताब पर कब्जा जमाकर इतिहास रचा। महिला टीम की जीत के कुछ ही देर बाद पुरुष टीम ने भी नेपाल को ही फाइनल में मात देकर ख़िताब पर कब्जा जमाया। खो खो में पुरुष और महिला टीम ने अलग-अलग विश्व खिताब जीतकर देश का मान बढ़ाया हैं।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Kho Kho Final india vs nepalKho Kho World Cup 2025Kho Kho World Cup 2025 FinalKho Kho World Cup Final India vs Nepalखो खो वर्ल्ड कप 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article