नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

केन विलियमसन ने वो कारनामा कर दिखाया जो अब तक कोई कीवी बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइल में शतक लगाने के साथ ही कई मामले में शिखर पर पहुंच गए हैं।
06:20 PM Mar 05, 2025 IST | Surya Soni

SA vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से है। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन ग्रुप चरण में अच्छा रहा था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका अब तक अजेय बनी हुई है। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सेमीफाइनल मैच में केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया है। वो न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

विलियमसन ने 19 हजार रन किए पूरे

न्यूज़ीलैंड के लिए आज तक किसी बल्लेबाज़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हज़ार का आंकड़ा नहीं छुआ था। लेकिन अब दिग्गज बल्लेबाज़ और टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने ये ख़ास उपलब्धि हासिल कर ली। विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इस पारी से पहले उन्हें इस रिकॉर्ड के लिए 27 रनों की दरकरार थी। केन विलियमसन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 रनों का आंकड़ा 370वें मैच में हासिल किया। विलियमसन ने अब तक 440 पारियां खेली हैं।

15वां वनडे शतक जड़ा

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइल में शतक लगाने के साथ ही कई मामले में शिखर पर पहुंच गए हैं। अफ्रीका के खिलाफ विलियमसन ने वनडे क्रिकेट में लगातार तीसरा शतक जड़ा है। लाहौर में खेले जा रहे इस मैच में विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 15वां वनडे शतक जड़ा। इस पारी में विलियमसन 94 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए।

न्यूज़ीलैंड ने दिया अफ्रीका को 363 रनों का लक्ष्य

इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अफ्रीका के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। न्यूज़ीलैंड की तरफ से इस मैच में रचीन रविंद्र और विलियमसन ने शतकीय पारी खेलते हुए टीम को 362 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। अब अफ्रीका को जीत के लिए 363 रन बनाने होंगे। फाइनल में दोनों टीमों में से जीतने वाली टीम का भारत से मुकाबला होगा।

ये भी पढ़ें:

सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, मैथ्‍यू शॉर्ट हुए बाहर
जब विराट कोहली छूने लगे अक्षर पटेल के पैर, ऐसा देख क्रिकेट फैंस रह गए दंग

Tags :
Champions Trophy 2025Kane WilliamsonKane Williamson centuryKane Williamson recordssa vs nz semifinal

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article