नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

धाकड़ बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो की आईपीएल में वापसी, इस टीम ने खेला बड़ा दांव

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की एक बार फिर से शुरुआत होने जा रही है।
05:00 PM May 16, 2025 IST | Surya Soni
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की एक बार फिर से शुरुआत होने जा रही है।

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की एक बार फिर से शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। विल जैक्स और रयान रिकेल्टन के वतन लौटने के बाद अब जॉनी बेयरस्टो और रिचर्ड ग्लीसन को टीम के साथ जोड़ा गया हैं। इंग्लैंड के लिए काफी समय तक खेल चुके जॉनी बेयरस्टो की गिनती धाकड़ बल्लेबाज़ों में होती हैं। विल जैक्स प्लेऑफ मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और उनकी जगह जॉनी बेयरस्टो को टीम में शामिल किया जाएगा।

जॉनी बेयरस्टो की होगी आईपीएल में वापसी

इस बार आईपीएल में नीलामी में जॉनी बेयरस्टो को कोई खरीददार नहीं मिला था। लेकिन अब इंग्लैंड का ये धाकड़ बल्लेबाज़ एक बार फिर आईपीएल में खेलता नज़र आएगा। विल जैक्स के रिप्लेसमेंट के रूप में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ेंगे। दरअसल जब आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे उस वक्त इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। उस वनडे सीरीज के लिए विल जेक्स इंग्लैंड की टीम से जुड़ जाएंगे।

बेयरस्टो का आईपीएल करियर

आईपीएल में बेयरस्टो पहले भी कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं। फिलहाल वो चोट के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। बेयरस्टो ने आईपीएल के 5 सीजन में अब तक कुल 50 मैच खेले हैं। इससे उन्होंने 50 पारियों में 34.54 के औसत और 144.45 के स्ट्राइक रेट से 1589 रन बनाए हैं। इस लीग में उन्होंने दो शतक भी लगाए हैं।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Bairstow to replace will jacksIpl 2025Jonny BairstowMumbai IndiansWill Jacks

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article