नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

जोफ्रा आर्चर इस समय आईपीएल में हिस्सा ले रहे थे। लेकिन वो आईपीएल के स्थगित होने के साथ ही इंग्लैंड वापस लौट गए।
06:34 PM May 21, 2025 IST | Surya Soni
जोफ्रा आर्चर इस समय आईपीएल में हिस्सा ले रहे थे। लेकिन वो आईपीएल के स्थगित होने के साथ ही इंग्लैंड वापस लौट गए।

Jofra Archer Injury: इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम का एलान किया था। लेकिन इस सीरीज से एक सप्ताह पहले इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

दाएं अंगूठे में लगी चोट

ईसीबी की जानकारी के मुताबिक स्टार गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर दाएं अंगूठे में लगी चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए हैं। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि आर्चर अब कब तक मैदान पर वापसी कर पाएंगे। बता दें वेस्टइंडीज की टीम लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

आईपीएल में हुए चोटिल

बता दें जोफ्रा आर्चर इस समय आईपीएल में हिस्सा ले रहे थे। लेकिन वो आईपीएल के स्थगित होने के साथ ही इंग्लैंड वापस लौट गए। आर्चर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी। उस समय यह पता नहीं चल पाया था कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। लेकिन इंजरी के कारण आर्चर पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच नहीं खेले थे।

वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड

हैरी ब्रूक (कप्तान), ल्यूक वुड, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, जो रूट, जेमी स्मिथ

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
ENG vs WIENG vs WI SeriesJofra ArcherJofra Archer InjuryJofra Archer ODI

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article