खतरे में सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास
Joe Root Test Records: टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड आज भी सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन ने काफी समय पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी अब तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पर पाया। मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट अपनी शतकीय पारी के दौरान कई रिकार्ड्स अपने नाम किए। जो रुट अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं।
रिकी पोंटिग को पीछे छोड़ रचा इतिहास
पिछले दो साल से इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रुट टेस्ट क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। खासकर के भारत के सामने उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं। भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में रुट ने बेहद उम्दा बल्लेबाज़ी करते हुए 150 रनों की पारी खेली। इस पारी में 120 रन बनाने के साथ ही रुट ने रिकी पोंटिंग को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया। रूट ने 13409 टेस्ट रन बनाए हैं। केवल सचिन तेंदुलकर उनसे आगे हैं जिनके 15921 रन हैं।
भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट शतक
भारत के खिलाफ जो रुट का रिकॉर्ड काफी खतरनाक नज़र आता हैं। मेनचेस्टर टेस्ट में जो रुट ने अपने करियर का 38वां शतक जड़ा। इसके साथ ही भारत के खिलाफ उनका ये 12वां शतक रहा। भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में रुट ने स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया स्मिथ ने भारत के खिलाफ 11 शतक जड़े थे। अब इस मामले में रुट 12 शतक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट का हाल
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इस मैच का आज चौथा दिन है और इंग्लैंड 7 विकेट के नुकसान पर 544 रनों से शुरुआत की। इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रनों का विशाल स्कोर बनाया हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड की टीम को 311 रनों की बढ़त मिली हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को इस टेस्ट मैच को बचाने के लिए बड़ा करिश्मा करना होगा।
ये भी पढ़ें:
रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने की सगाई, रिंग पहनते ही इमोशनल दिखीं होने वाली दुल्हन