भारत की जीत के बाद भावुक हुई जेमिमा रोड्रिग्ज, बताई इस ऐतिहासिक पारी की कहानी...
Jemimah Rodrigues News: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर वनडे विश्वकप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत में सबसे बड़ा बड़ा योगदान जेमिमा रोड्रिग्ज का रहा। जेमिमा रोड्रिग्ज ने शैफाली और मंधाना के आउट होने के बाद मोर्चा संभाला था। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत गेंदबाज़ी लाइनअप के सामने 339 रनों का लक्ष्य बेहद मुश्किल नज़र आ रहा था। लेकिन जेमिमा रोड्रिग्ज ने करिश्माई बल्लेबाज़ी करते हुए पहले शतक जड़ा और अंत तक मैदान पर डटी रही।
भारत की जीत के बाद भावुक हुई जेमिमा रोड्रिग्ज
भारत के लिए इस सेमीफाइनल मैच में शतकीय पारी खेलने वाली जेमिमा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इस दौरान जेमिमा की आंखों में आंसू देखने को मिले। उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, मैं ये अकेले नहीं कर सकती थी। मैं अपनी मां, पिता, कोच और हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिसने मुझ पर विश्वास जताया। पिछला महीना वाकई मेरे लिए बहुत मुश्किल था, ये एक सपने जैसा लगता है और अभी तक मेरे अंदर नहीं उतरा है।
बताई इस ऐतिहासिक पारी की कहानी...
जेमिमा ने बताया कि ''मुझे पांच मिनट पहले बताया गया था कि तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने जाना है। मैंने अपने बारे में नहीं देश के लिए ये मैच जीतना चाहती थी और इसे आगे भी जारी रखना चाहती हूं। आज का दिन मेरे अर्धशतक या शतक के बारे में नहीं था, बल्कि देश को जिताने के बारे में था। अब तक जो कुछ भी हुआ, वो इसी की तैयारी थी। पिछले साल, मुझे इस विश्व कप से बाहर कर दिया गया था। मैं अच्छी फॉर्म में थी। लेकिन लगातार कुछ न कुछ होता रहा और मैं कुछ भी नियंत्रित नहीं कर पाई। इस दौरे में मैं लगभग हर दिन रोई हूं। मानसिक रूप से ठीक नहीं थी चिंता से गुज़र रही थी।
127 रनों की नाबाद ऐतिहासिक पारी
वनडे विश्वकप में यह अब तक का सबसे बड़ा रन चेज हो गया। टीम इंडिया ने ना केवल ऑस्ट्रेलिया को हराया, इसके साथ ही फाइनल में भी प्रवेश कर लिया। टीम इंडिया के लिए इस मैच में जीत के लिए 339 रनों का बड़ा टारगेट था। इसको भारतीय बल्लेबाज़ों ने 48.3 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जेमिमा रोड्रिग्ज के बल्ले से 127 रनों की नाबाद ऐतिहासिक पारी निकली।
ये भी पढ़ें:
भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्वकप के फाइनल में पहुंची
 
 
            