नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा अपडेट, इस दिन होगा चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैसला

बुमराह बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करने जा रहे हैं।
08:45 PM Feb 10, 2025 IST | Surya Soni

Jasprit Bumrah Injury: टीम इंडिया इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी अपने पुराने रंग में नज़र आए। भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक बड़ी चिंता की बात हैं। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह फिलहाल चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Injury) की फिटनेस पर नजर रखे हुए है।

जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा अपडेट

टीम इंडिया के फैंस जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर काफी परेशान नज़र आ रहे हैं। क्योंकि आईसीसी के इतने बड़े टूर्नामेंट में हर कोई बुमराह को गेंदबाज़ी करता देखना चाहता हैं। लेकिन उनकी चोट से टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जबकि मोहम्मद शमी भी अपनी पुरानी लय नहीं पकड़ पाए हैं। बुमराह बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करने जा रहे हैं। एक दिन पहले उन्होंने अपनी पीठ के स्कैन कराए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैसला

बता दें टीम इंडिया के फैंस को बीसीसीआई के फैसले का इंतज़ार हैं। जिसके बाद पता चलेगा कि टीम इंडिया का यह तेज़ गेंदबाज़ चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगा या नहीं..? बुमराह को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी। उसके बाद से उनके चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय बना हुआ हैं। अगले एक-दो दिन में बीसीसीआई नेशनल क्रिकेट एकेडमी की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उनके खेलने पर फैसला लेगी।

पीठ की चोट से परेशान बुमराह

बता दें जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ दिनों से अपनी पीठ की चोट से परेशान चल रहे हैं। अब इसका ताजा स्कैन कराने के लिए बेंगलुरु पहुंच गए हैं। जिसके कारण वह सिडनी टेस्ट का हिस्सा भी नहीं खेल पाए थे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को एक रिपोर्ट सौंपने की उम्मीद है। इसके बाद ही चयन समिति बुमराह की वापसी पर फैसला कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें :

Tags :
BCCIChampions Trophyindian cricket teamJasprit BumrahJasprit Bumrah InjuryJasprit Bumrah Injury Updateचैंपियंस ट्रॉफीजसप्रीत बुमराहबीसीसीआईभारतीय क्रिकेट टीम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article